
पवित्र सूर्य कुण्डली सूर्य को आधार मानकर बनाई गई जो समस्त ग्रहो के राजा है। यह व्यक्ति के भूत भविष्य, वर्तमान को दर्शाने वाला दर्पण है। व्यक्ति के जीवन में बीत चुकी, चल रही या आने वाली समस्याओं का कारण और निवारणहोते ही सरल उपायों द्वारा दर्शाया गया है। पवित्र सूर्य कुण्डली के द्वारा आप अपने जीवन में सफलता की नई उचाईयों को छूते है। पवित्र सूर्य कुण्डली आप को सदैव अग्रसर रहने एवं आपका मार्ग दर्शन करती है।पाठकों से अनुरोध है की अपने प्रश्न में अपना जन्म समय व जन्म स्थान सहित जन्म तारीख की सही जानकारी दें। इतनी व्यस्तता में सर्वप्रथम तो आपके प्रश्न का चयन ही कठिनता से होता है ,और डाटा पूरा न होने के कारण प्रश्न अधूरा छोड़ना पड़ता है। एक ही प्रश्न पर वापस लौटना संभव नहीं है। जो भी पाठक तुरंत व संक्षेप में अपने प्रश्न का उत्तर चाहते हैं वे हमें pytem या upi से अकॉन्ट पर शुल्क जमा करने के पश्चात ही ज्योतिष की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
BHIM-mangalguru@upi
जो शुल्क लिया जाता है इस से हमारे संस्थान में फ्री पढाई कर रहे बच्चों की शिक्षा आदि की मदद् की जाती है site के जरिये प्रतिदिन 10 प्रश्नो का चयन किया जाता है जिनका जवाब निशुल्क दिया जाता है पश्चात शुल्क जमा कर आये प्रश्नो व यहाँ व्यक्तिगत अप्पोइंमेंट्स को देखना हमारी प्राथमिकता होती है । आजीविका की शर्तों में बंधे होने के कारण प्रत्येक पाठक के जन्म कुंडली वा प्रश्न को लेना हमारे लिए भी तो संभव नहीं है ,कृपया पाठक भी इस बात को समझें। प्रतिदिन के लगभग 150- 200 सवालों में से प्रकाशित करने वाले प्रश्न वा जन्म कुंडली का सर्वप्रथम चयन होता है पश्चात जवाब हेतु रैंडम प्रक्रिया द्वारा पांच प्रश्नो को चुना जाता है। इसके अलावा पाठ -जाप आदि में व्यस्त होने के कारण कई बार सशुल्क आये प्रश्नो के जवाब देने में थोड़ा विलंब हो जाता है तो कृपया पाठक सब्र रखें। किसी भी अवस्था में शुल्क जमा होने के घंटों के भीतर आपसे संपर्क कर चुका होता है.जो पाठक अपने प्रश्न का उत्तर whatsup आदि पर चाहते हैं तो प्रश्न पूछते समय अवश्य बता दिया करें।
1 प्रश्न का शुल्क मात्र 51 रुपये
3 प्रश्न का 101 रुपये मात्र
7 प्रश्न का 201 रुपये मात्र
1 जन्म कुंडली या हस्तरेखा देखने का शुल्क मात्र 251 रुपये
2 कुंडली देखने का शुल्क 451 जन्म कुंडली बनवाने के लिए या किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आचार्य जी से संपर्क करे whatsup no.+919634758037
पबित्र सूर्यकुण्डली सूर्य कोआधार मानकर बनाई गई जो समस्त ग्रहो केराजा है।यह व्यक्तिके भूतभविष्य, वर्तमानको दर्शानेवाला दर्पणहै। व्यक्तिके जीवनमें बीतचुकी, चलरही याआने वालीसमस्याओं काकारण औरनिवारण होतेही सरलउपायों द्वारादर्शाया गयाहै। पवित्रसूर्य कुण्डलीके द्वाराआप अपनेजीवन मेंसफलता कीनई उचाईयोंको छूतेहै। पवित्रसूर्य कुण्डलीआप को सदैव अग्रसर रहने एवंआपका मार्गदर्शन करतीहै।पवित्र सूर्य कुण्डली प्रसिद्ध गुरू आचार्य मंगल गुरू जी की विचार प्रधान कुण्डली के रूप में जानी जाती है। यह कुण्डली इसलिए इतनी प्रसिद्ध है। क्योंकि इस कुण्डली में गुरु जी का खुद का अनुभव और लाखों लोगों से मिलने के अनुभव का अद्भुत ज्ञान है। इस कुण्डली में हर वो चीज है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दूसरे लोग केवल कल की बात करते हैं। वही गुरू जी की पवित्र सूर्य कुण्डली कहती है मुझे आज संवारना है।आज संवर गया तो कल मैं खुद संवार लूँगा। और हर व्यक्ति यही जानना चाहता है कि उसके भविष्य में क्या है। वह वो किसी भी तरह जान ले। लेकिन गुरू जी की पवित्र सूर्य कुण्डली कहती है। कि मुझे भविष्य को नहीं जानना है। बल्कि मुझे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम करना है। क्योंकि भविष्य में तो केवल मौत है। और देखा जाता है कि ज्यादातर लोग मंहगे और जटिल उपाय बताते हैं। लेकिन गुरू जी की बनाई पवित्र सूर्य कुण्डली कहती है उपाय ऐसे हों जो घर की रसोई में मिल जाएं क्योंकि रसोई में तो अन्नहै। और अन्न कृष्ण है। जब हम आसानी से कृष्ण के उपाय कर अपना जीवन सुगम बना सकते हैं तो मँहगे और जटिल उपाय क्यों?यही सब चीज़े गुरू जी को आम से खास बनाती हैं ।। नमो नारायण ।